आर.के.पुरम विधानसभा से ब.स.पा. प्रत्याशी श्री धीरज टोकस ने क्षेत्र के आर. के. पुरम के सरकारी फलैटों सैक्टर-7, सैक्टर-8 व सरस्वती कैम्प, एकता विहार कैम्प व मुनीरका गांव तथा मौहम्मद पुर गांव में जाकर अपने पक्ष में वोट डालने के लिये क्षेत्रवासियों से अपील की । उनकी धर्मपत्नी निगम पार्षद श्रीमती प्रमिला टोकस भी महिलायों की टोली के साथ जाकर धीरज टोकस के लिये घर-घर जाकर वोट मांग रही है। जगह-जगह धीरज टोकस व प्रमिला टोकस का क्षेत्रवासी भारी स्वागत कर रहे है। क्षेत्रवासियों में धीरज टोकस की उम्मीदवारी को लेकर भारी उत्साह है व नौजवान पदयात्राओं में धीरज टोकस के समर्थन में जोरदार नारे जैसे ‘‘धीरज टोकस आयेगा-क्षेत्र का विकास करायेगा’’ ‘‘जीत गया भी जीत गया धीरज टोकस जीत गया’’ लगा रहे थे ।
श्री धीरज टोकस के समर्थन में क्षेत्र के सभी नागरिक व आर. डबल्यू. ए. पूरी तरह लामबन्द हो गयी है और प्रत्येक आर. डबल्यू. ए. ने धीरज टोकस को खुला समर्थन देने की घोषणा कर दी है। धीरज टोकस के समर्थन में मोहम्मदपुर, मुनिरका, मौची गाँव व वसन्त गाँव ने संयुक्त पंचायत कर धीरज टोकस को समर्थन देने का भी निर्णय कर लिया है। सभी स्थानीय नागरिकों में इस बात को लेकर खुशी है कि पहली बार क्षेत्र का स्थानीय नागरिक जो ईमानदार, युवा व जुझारू है चुनाव लड़ रहा है और जो सही मायने में सरकारी मशीनरी से लड़कर क्षेत्र का बेहतर विकास कर सकता है।
No comments:
Post a Comment
Thanks for sharing your views....