मटियाला विधानसभा में वीरवार को निगम पार्षद शशि तोमर के वार्ड में राजेश गहलोट की पदयात्रा के दौरान उन्होंने बुलंद आवाज में कहा कि- दिल्ली की सभी विधानसभाओं में चुनाव प्रचार की लहर चल रही है। मगर इस चुनावी लहर में प्रत्येक विधानसभा में कुछ एक ही उम्मीदवार रह गए हैं जो चुनाव प्रचार में पदयात्राओं व दौरों के दौरान सैकड़ों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ भारी जनसमर्थन हासिल कर रहे हैं। ऐसे ही ऊर्जावान व उम्मीदों से भरे प्रत्याशियों में शामिल हैं मटियाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट। गहलोट के तूफानी दौरों में उन्हें सैकड़ों महिलाओं, पुरूषों, वरिष्ठ नागरिकों एवंम् युवाओं सहित सभी वर्गों, धर्मों और संप्रदायों के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
शशि तोमर ने आगे कहा कि- मटियाला विधानसभा और सभी वार्डों में भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट लगातार आगे बढ़ते व जीत के रास्ते पर अग्रसर होते हुए प्रतिद्धंदियों पर बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं। आंकड़ें बता रहे हैं कि इन चुनावों में राजेश गहलोट काफी बड़ें अंतर से विशाल जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुचने वाले हैं। भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट की चुनाव पदयात्रा के दौरान भरत विहार, विकास विहार, राजू एक्स0, दुग्गल पार्क, तारा नगर, शिवानी एंके0, हरि विहार, सै0-16 जे0जे0 कालोनी, दीनपुर एक्स0 न्यू मस्जिद, ककरौला डेयरी, ओम अर्पामेंट सै0-14बी द्वारका, कुतुब विहार फेज-2, गोल्ड क्राफ्ट सोसायटी सै0-11 द्वारका, ग्राम अम्बराही में वाल्मिकी समाज के साथ बैठक, प्रेम नगर गली न0-1 नंगली डेयरी में हजारों लोगों का विशाल जनसमूह देखकर लोग हैरान रह गए।
इस विशाल पदयात्रा में शशि तोमर, कृष्ण जांगड़ा, हरि नारायण, अंगद शर्मा, महिला मोर्चा की सारी कार्यकर्ता कांता देवगन, सुशीला चैधरी, बीना गुप्ता, रमेश शर्मा, राजदत्त गहलोट, युवा मोर्चा व बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक महिलाएं और पुरूष शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Thanks for sharing your views....