Thursday, November 28, 2013

द्वारका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री तस्वीर सोलंकी के कार्यालय का उदघाटन सासंद संदीप दीक्षित व श्री महाबल मिश्रा ने संयुक्त रुप से किया।


दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं द्वारका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट तस्वीर सोलंकी के समर्थन में आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता प्रचार में कूद गये सुबह सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संदीप दीक्षित व क्षेत्रीय सांसद श्री महाबल मिश्रा ने संयुक्त रूप से तस्वीर सोंलकी के कार्यलय का उद्घाटन किया । इसके अलावा बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री रहे डा0 अशोक चोधरी ने पूर्वाचंलवासियों की एक बडी सभा को भी सबोंधित किया । केन्द्रीय मंत्री श्री हरीश रावत के पुत्र उत्तराखंण्ड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री आन्नद रावत ने भी तस्वीर सोंलकी के समर्थन में पदयात्रा की ।

सासंद संदीप दीक्षित व श्री महाबल मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि तस्वीर सोलंकी एक ईमानदार, मेहनती, जुझारू, शिक्षित व युवा उम्मीदवार हैं इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को तस्वीर सोलंकी के चुनाव में जुट जाना चाहिए व तस्वीर सोलंकी को भारी बहुमत से जीताना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। दोनो नेताओ ने यह भी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष माननीय श्री राहुल गाँधी ने तस्वीर सोलंकी का चुनाव किया है इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की और भी जिम्मेदारी बन जाती है कि वे तस्वीर सोलंकी को अधिक से अधिक समर्थन दें व तस्वीर सोलंकी की जीत को सुनिश्चित करके राहुल गाँधी जी को तोहफा दें।

श्री तस्वीर सोलंकी ने इसके अलावा दुर्गा पार्क, रधुनगर, सागरपुर, कैलाशपुरी, इन्द्रापार्क, महावीर इंकलेव आदि क्षेत्रों में भी पदयात्रा की जहाँ स्थानीय निवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कई जगहों पर श्री सोलंकी को लड्डुओं से भी तोला गया।

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: