दिल्ली गौरव सम्मान द्वारका में २२ को आयोजित होगा
द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी(पंजी.) एवं दिल्ली देहात संघ द्वारा संयुक्त रूप से रविवार 22 जून को ककरोला गाँव की सुनैना(आई.पी.एस.) तथा छावला गाँव की पारुल(आई.ए.एस.) को हाल ही में नियुक्त किए जाने के लिए दिल्ली गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान समारोह शहीद एम. सी. शर्मा सामुदायिक भवन, सेक्टर-१२, नियर रॉकलैंड हॉस्पिटल, द्वारका सुबह ११ बजे आयोजित किया जायेगा. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी(पंजी.) के मिडिया सलाहकार एस. एस. डोगरा ने बताया कि मटियाला के विधायक राजेश गहलोत की अध्यक्षता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.रणधीर सिंह तथा नवनिर्वाचित सांसद परवेश वर्मा भी उपस्थित होगें. इसके अलावा द्वारका तथा आसपास के ग्रामीण इलाके के गणमान्य लोग भी इस सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.

No comments:
Post a Comment
Thanks for sharing your views....