Saturday, June 21, 2014

स्कूली बच्चों के शारीरिक व मानसिक लाभ के लिए निशुल्क योगा शिविर आरम्भ


भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में सार्वजानिक पार्क सेक्टर=6 में आज से स्कूली बच्चों के शारीरिक व मानसिक लाभ के लिए निशुल्क योगा शिविर आरम्भ हो गया. उक्त शिविर में स्कूली बच्चों को पढाई के बोझ व कम्पुटर/मोबाइल के उपयोग से मानसिक तनाव से मुक्त करने के लिए अनेक लाभकारी योगासन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है .योग प्रचारक श्री अनिल गुप्ता व् श्री राकेश मेहरा के मुताबिक इस केंप में पहले ही दिन पुरे द्वारका से लगभग ७० बच्चों ने योगासन अभ्यास किया. यह शिविर अगले दस दिनों तक प्रतिदिन सुबह 5.३० से लेकर ७ बजे तक चलेगा. कल इसी शिविर के दौरान “जीवन में योग का महत्व” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा इसमें उत्कृष्ठ पेंटिंग को पुरुस्कत किया जायेगा जबकि इसमें प्रतेयक प्रतिभागी को सांत्वना पुरुस्कार भी प्रदान किये जायेगें.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें.

Anil Gupta- 8826893596; Rakesh Mehra - 9999530326

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: