मटियाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट के समर्थन में वीरवार को गोयला डेरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने उपस्थित मतदाताओं के विशाल जनसमूह को अपने चिरपरिचित अंदाज में संबोधित करते हुए राजेश गहलोट के समर्थन में वोट मांगे। इस अवसर पर निर्दलीय पार्टी से भाजपा में शामिल हुए सतेंद्र राणा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र मटियाला, सतप्रकाश शौकिन, फतेह बहादुर मिश्रा, रमेश शौखन्दा, सतबीर, देवेंद्र दहिया, पंकज तेहलान, पवन शर्मा, रवि मोहन, ज्ञान सिंह नेगी, कमलजीत सहरावत, सुमन शर्मा गणपति झा मौजूद थे।
Thursday, November 28, 2013
सुषमा स्वराज ने भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट के समर्थन में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की
मटियाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट के समर्थन में वीरवार को गोयला डेरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने उपस्थित मतदाताओं के विशाल जनसमूह को अपने चिरपरिचित अंदाज में संबोधित करते हुए राजेश गहलोट के समर्थन में वोट मांगे। इस अवसर पर निर्दलीय पार्टी से भाजपा में शामिल हुए सतेंद्र राणा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र मटियाला, सतप्रकाश शौकिन, फतेह बहादुर मिश्रा, रमेश शौखन्दा, सतबीर, देवेंद्र दहिया, पंकज तेहलान, पवन शर्मा, रवि मोहन, ज्ञान सिंह नेगी, कमलजीत सहरावत, सुमन शर्मा गणपति झा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Thanks for sharing your views....