Monday, July 21, 2014

अवार्डस से नवाजी गई प्रतिभाएं..


गुडगांव। अलग अलग क्षेत्रो में बेहतरीन कार्य कर रहे प्रतिभावान कलाकारो व समाजसेवियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुडगांव के ब्रिस्टल होटल में आयोजित "आज की दिल्ली अचिवमेंट अवार्डस 2014" नाम के इस कार्यक्रम में बालीवुड एक्ट्रेस सृष्ठि शर्मा, शिवा कुमार व राहुल प्रधान, पंजाबी पॉप गायक शंकर साहनी, शमशेर मेहंदी, गजल सिंगर पंकज जसवानी व कुमार बप्पा, बिगबोस 7 फेम विवेक मिश्रा, लाफ्टर चैलेंज के दीपक सैनी, जूनियर अमिताभ अमित यादव, सबसे कम उम्र की फीमेल रैपर ईश कौर, समेत करीब चार दर्जन प्रतिभाओं को अवार्डस दिए गए।

कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि समारोह में मौजूद प्रमुख लोगो मे गुडगांव के डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सुरेंद्र खुल्लर, ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट अलका शर्मा, टीवी कलाकार जुबेर खान, ​हरियाणा न्यूज के सीईओ दीपक अरोडा,​समाजसेवी बी.के खोसा व वाई के चुघ, अजीत मेमोरियल क्रिकेट क्लब गुडगांव के उपेंद्र कटारिया आदि मौजूद थे।

गीत संगीत और नृत्य कलाकारो ने मौजूद जमकर तालियां बटोरी तो शंकर साहनी ने अपनी नई एलबम का गीत सुनाया। फीमेल रैपर ईश कौर की नई एलबम बोलियां भी मंच से लांच की गई। कार्यक्रम की सहआयोजक अलका शर्मा ने बताया कि नई प्रतिभाओ को बढावा देने और प्रतिभावान कलाकारो व समाजसेवियो का हौंसला बढाने ये आयोजन किया गया। जिन लोगो को अवार्डस दिए गए उनमें गुडगांव की आयुर्वेदा विशेषज्ञ आशमा खन्ना सचदेव, ज्वैलरी डिजाइनर प्रिया पंत, सुमिता दास, हर्ष सिंह, रोशनी टाकुर, संध्या मदान, अभिषेक व प्रिया शर्मा, सचिंद्र सिंह, आनंद चौधरी, राजेश मान, आम आदमी पार्टी नेता नवीन मेहता व जमुना राजौरा समेत कई नामी हस्तियां मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: