Sunday, July 20, 2014

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराज शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

प्रेमबाबू शर्मा 

पश्चिमी दिल्ली: विकासपुरी स्थित शिक्षा निदेशालय कार्यालय के सामने एक निजी विद्यालय गंगा इन्टर नेशनल के प्रबंधन के खिलाफ शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन श्री राम फिजिकल वेलफेयर एसोसिएशन और भाजपा नजफगढ जोन के अध्यक्ष किशन गहलौत तत्वावधान में किया गया। प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन मनमाना आरोप लगाकर श्रीमती गीता ढ़ल और केशव क्षेत्री शिक्षकों को बर्खास्त कर चुका है, और उनका क्रम जारी है,ताकि उन्हें बकाया एरियर का भुगतान नही करना पड़े। 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस बावत मुंडका थाने में भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ज्यादती, प्रताड़ना व साजिश की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन शिकायत के बावजूद कुछ भी नहीं हो रहा। इस मामले में शिक्षा निदेशालय के रवैये को आड़े हाथों लेते हुए उप निदेशक पर प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वे जानबूझकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करके उन्हें बचाने में लगी हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: