Sunday, July 13, 2014

जो जीता वही सिकंदर

एस एस डोगरा 

मैंने फीफा कप में तीसरे स्थान के लिए मैच शुरू होने के बारह घंटे पहले ही हालेंड के जितने का दावा किया था वो सही साबित हुआ हालेंड ने मेजबान ब्राज़ील को ३-० से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. आज रात फ़ुटबाल वर्ल्ड कप के फाइनल पर सभी खेल प्रेमियों की निगाह लगी है गौरतलब है कि जर्मनी की टीम की रक्षा कवच को बेदना जितना कठिन वहीँ दूसरी ओर उनके आक्रमण को झेलना विरोधी टीम के बस की बात नहीं. लेकिन इतिहास के पन्नों पर नज़र डालें तो जर्मनी फाइनल में फिसल जाता है. वैसे भी दक्षिणी अमेरिकी देश के मेजबानी में कोई भी यूरोपियन टीम वर्ल्ड नहीं जीत पाई है. दूसरी ओर विश्व फुटबाल की बेहद लोकप्रिय टीम अर्जेंटीना भी पुरे फार्म में है उसे भी किसी भी मायने में कमतर नहीं आकना चाहिए. लेकिन दोनों टीमों का मूल्याङ्कन किया जाए तो जर्मनी का पलड़ा भारी दीखता है. किसी भी टीम को विजेता घोषित करने से पहले हमें ये समझना होगा कि मैच का निर्णय कागजी रिकार्डों से नहीं खेल के मैदान पर तय होते है. वैसे एक बात स्पष्ट है वही टीम मैच जीतती है जो मैदान पर अच्छा खेलती है जो जीता वही सिकंदर बाकि सब के सब बन्दर.

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: