१९८४ में दूरदर्शन चैनल पर बेहद लोकप्रिय टीवी सीरियल बुनियाद में एक साथ अभिनय करने के बोलीवुड कलाकार मंगल ढिल्लों व अभिनव चतुर्वेदी (हम लोग फेम नन्हे) २७ वर्षों के बाद इक्कठे काम कर रहें हैं. गौरतलब है कि “गजल उसने छेडी है” के नाम से डीडी उर्दू के लिए १९वीं शताब्दी के मशहूर शायरों कुली क़ुतुब शाह से लेकर जनाब फिराक़ गौरखपुरी के चरित्र पर आधारित धारावाहिक बनाया जा रहा है.
![]() |
| मंगल ढिल्लों व अभिनव चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ. छाया : अंचल सेठ |
इसके निर्माता टीवी व फ़िल्मी कलाकार अभिनव चतुर्वेदी बतौर निर्माता तथा नंदिनी सह निर्माता, निर्देशक सईद आलम तथा बोलीवुड कलाकार मंगल ढिल्लों (मोहम्मद इकबाल की भूमिका) में जुटे हैं.


No comments:
Post a Comment
Thanks for sharing your views....