Wednesday, June 18, 2014

अमिताभ बच्चन ने किया युद्व का पोस्टर रीलिज

(L to R) Shoojit Sircar, Nachiket Pantvaidya, Anurag Basu, N P Singh, Aahana Kumra, Sarika,
Amitabh Bachchan and Deepak Dhar at the YUDH poster launch


प्रेमबाबू शर्मा

सदी के महानायक जल्द ही एक नये टीवी सीरियल में नजर आएगें नाम है युद्व। यह सीरिसल सोनी चैनल पर प्रदर्शित होगा और इस शो का पोस्टर अमिताभ बच्चन ने रीलिज किया। सुजीत सरकार, अनुराग कश्यप जैसे मंझे लोगोें ने इसके निर्देशन का जिम्मा लिया है, और बतौर कलाकार सारिका, नवाजुद्दीन सिद्दगी, तिमांशु, आयशा,रजा,और के के मेनन जैसे कलाकार नजर आएंगें। अमिताभ कहते है कि यह उनके लिए एक चैलेज शो है,जिसमें वे दोहरी जिंदगी को जीते है। शो में उनका किरदार एक बिल्डर का है, जो एक तरह अपने विपक्षी लोगों से जुझते है, तो दूसरी तरफ अपनी घरेलू समस्याओं से। जबकि वह स्वयं एक ऐसे गहन रोग के शिकार है कि चाह कर भी उसके बारे में अपने परिवार को नही बता पाते।

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: