Monday, June 16, 2014

व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का आयोजन


भारत विकास परिषद दिल्ली प्रदेश उत्तर द्वारा अपार इंडिया कॉलेज, रोहिणी में दो दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मनोचिकित्सक डॉ. विरेंद्र कठपालिया एवं पर्सनॅलिटी डेवेलपमेंट ट्रेनर डॉ. देव शर्मा ने कम्युनिकेशन स्किल एवं पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए छात्रों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक जयभगवान अग्रवाल, अपार इंडिया ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन श्री राजकुमार जैन, डॉयरेक्टर प्रो. अपार जैन, उप-शिक्षा निदेशक श्री सुभाष गुप्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एवं निगम पार्षद डाॅ. नीलम गोयल एवं भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी, महासचिव श्री नरेंद्र सिंघल तथा समाजसेवी श्री मनोज गोयल की उपस्थिति एवं अभिव्यक्ति ने कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। 

कार्यशाला के दौरान मनोचिकित्सक डॉ. विरेंद्र कठपालिया एवं पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर डॉ. देव शर्मा ने छात्रों को प्रेरणात्मक व्याख्यान दिए। डॉ. विरेंद्र कठपालिया ने कम्युनिकेशन स्किल पर जोर देते हुए कहा कि यह व्यक्ति की पर्सनॅलिटी का एक खास हिस्सा है। बात चाहे निजी जिंदगी की हो या प्रोफेशनल लाइफ की, प्रत्येक क्षेत्र में कम्युनिकेशन स्किल महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है। डेली एक्टिविटीज में कम्युनिकेशन स्किल्स पर ध्यान देकर कोई भी एक बेहतर कम्युनिकेटर बन सकता है।

डॉ. देव शर्मा ने कहा कि मानव की प्रगति और विकास में उसके व्यक्तित्व की महत्वपूर्ण भूमिका है। मनुष्य में नैतिक और चारित्रिक गुणों का समावेश उसके व्यक्तित्व को ऊर्जा प्रदान करता है। व्यक्तित्व विकास भी एक कला है। कुछ तथ्यों का जीवन में समावेश कर व्यक्तित्व में निखार लाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को व्यक्तित्व विकास के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। 

अपार इंडिया ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन श्री राजकुमार जैन ने विद्यार्थियों से अपने जीवन में श्रेष्ठ लक्ष्य निर्धारित करते हुए आदर्श जीवन जीने का आग्रह किया। उन्होंने सफलता प्राप्ति के सूत्र बताते हुए कहा कि पहले सोचो फिर विचार लाओ और फिर उस विचार पर कार्य करो तभी सफलता प्राप्त होगी। भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की।

कार्यशाला का कुशल संचालन भाविप दिल्ली प्रदेश उत्तर के अतिरिक्त महासचिव श्री सुरेंद्र मोहन लाम्बा ने किया। इसके आयोजन में भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा (रोहिणी मुख्य) की अध्यक्षा श्रीमती शारदा गोयल, सचिव श्री सुरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष श्री नवीन गोयल एवं युवा शाखा अध्यक्षा सुश्री सुरभि आदि की प्रमुख भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: