Wednesday, June 11, 2014

सुंदरता के बल पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है - सोनिया


अशोक कुमार 

चंडीगड़ की रहने वाली और आज मुंबई की मायानगरी की उभरती मॉडल एक्ट्रेस सोनिया ने बचपन से ही ठान लिया था की पढाई के बाद वह एक सफल अभिनेत्री और खूबसूरत मॉडल बनेगी। रैम्प वॉक से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली सोनिया ने अपनी सुन्दर फिगर और सुंदरता के बल पर जल्द ही कई प्रसिद्ध जींस और साड़ी कंपनी के उत्पादों के लिए मॉडल शूट किया और प्रसिद्धि पायी। पांंच फ़ीट छह इंच की छरहरी काया और गोरे कोपम्लेक्शन की धनी सोनिया ने अपने अभिनय के दम कई शार्ट फिल्मों में काम किया है। गोवा फिल्म फेस्टिवल में उनके द्वारा अभिनीत फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ भी हुई है। पजाबी एलबम, हिंदी एलबम, शार्ट फिल्म, मॉडलिंग में नाम कमा चुकी सोनिया जल्द ही सोनी और कलर चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिकों में नज़र आएँगी उसके लिए सोनिया फिटनेस के लिए जिम में रोज़ाना पसीनाबहती है। सोनिया का मानना है की दुनिया में हर तरह के लोग है लकिन आपको तय करना है की आप उनको और खुद को पहचाने। गैलेमर की दुनिया में लगन, मेहनत, अभिनय और सुंदरता के बल पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: