Friday, May 30, 2014

भारतीय स्कूली बच्चों को फ्रांस में फुटबाल खेलने का मौका मिलेगा


अखिल भारतीय फुटबाल संघ के मुख्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एरिक बैनी, भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, वरिष्ठ फुटबाल कोच कौशल दास तथा फ्रांस दूतावास के प्रतिनिधि रोडोल्फ़ मोंनेट ने भारतीय फुटबाल के विकास व् भावी योजनाओं पर चर्चा की.गौरतलब है कि एरिक बैनी ने विभिन्न यूरोपियन फुटबाल क्लबों में स्वयं तीन हफ़्तों के दौरे के बाद फ्रांस के प्रसिद्ध एफ सी मेट्ज़ फुटबाल अकादेमी को चुना. अनुबंध के तहत भारतीय स्कूलों के उम्दा प्रदर्शन करने वाले चुने गए फुटबालर को दो सीजन के लिए खेलने, पढने, प्रशिक्षण,खाने व् रहने की व्यवस्था की जाएगी. इस मुहीम की सफलता के लिए भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी शुभ कामनाएँ दी तथा आशा व्यक्त की कि इस तरह के प्रयासों से आगामी २०१७ में आयोजित होने वाले अंडर-17 फुटबाल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को भी अपनी मजबूत दावेदारी करने की क्षमता मिलेगी.

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: