Monday, May 26, 2014

नई सरकार :शुभकामनाएँ

देश में एक शाम एक नए सवेरे का संदेश लेकर आई है. नई सरकार, नए प्रधानमंत्री, नए मंत्री आए हैं. हार्दिक स्वागत और देश की दशा परिवर्तित करने की दिशा में कार्य आरम्भ करने के लिए शुभकामनाएँ ! जब-जब परिवर्तन होते हैं, जन-जन की आँखों में आशाओं और अपेक्षाओं के बादल उमड़ने लगते हैं. यह परिवर्तन देश के लिए सुखद होगा, लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर सत्ताधारी खरे उतरेंगे इस शुरूआत पर इतना तो कहा ही जा सकता है. देशवासियों ने इस बार सुव्यवस्था की आशा के साथ मतदान किया था. प्रचंड स्पष्ट बहुमत इसका साक्षी है. अब बारी है इस बहुमत प्राप्त शासकों की, उनके कार्य करने की. हमारी शुभकामनाएँ !

- अशोक लव

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: