![]() |
अपार इंडिया के छात्रों को स्टार योजना के संबंध में जानकारी देते अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्युशंस के चेयरमैन श्री राजकुमार जैन |
इस पहल के संबंध में अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्युशंस के चेयरमैन श्री राजकुमार जैन ने कहा कि नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा संचालित राष्ट्रीय कौशल प्रमाणन एवं मौद्रिक पुरस्कार योजना (स्टार) के तहत हम युवाओं को आईटी, बैंकिंग एवं फायनांस के क्षेत्र में ट्रेनिंग एवं वर्क प्लेसमेंट देंगे। यह कोर्स करके युवा बेहतर रोजगार पा सकते हैं।
अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्युशंस के डॉयरेक्टर श्री अपार जैन ने कहा कि इस योजना को ’अपार इंडिया स्किल्स एंड डेवलपमेंट‘ के रोहिणी, द्वारका करोलबाग एवं एनएसपी (पीतमपुरा) कैंपस में अनेक स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के जरिए शुरू किया जाएगा। इन कोर्सों के लिए न्यूनतम योग्यता कम से कम 10वीं पास है। ये सभी कोर्स निःशुल्क हैं।
अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्युशंस के डॉयरेक्टर श्री अपार जैन ने कहा कि इस योजना को ’अपार इंडिया स्किल्स एंड डेवलपमेंट‘ के रोहिणी, द्वारका करोलबाग एवं एनएसपी (पीतमपुरा) कैंपस में अनेक स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के जरिए शुरू किया जाएगा। इन कोर्सों के लिए न्यूनतम योग्यता कम से कम 10वीं पास है। ये सभी कोर्स निःशुल्क हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks for sharing your views....