Usha International launches India’s first-ever range of advanced straight stitch sewing machines

ऊषा ने भारत की अब तक की पहली ऐडवांस्ड स्ट्रेट स्टिच सिलाई मशीन लाॅन्च की
भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल और नंबर वन सिलाई मशीन कंपनी ऊषा इंटरनेशनल, ने सिलाई मशीन की श्रेणी में अपने नये आविष्कार- ऊषा नोवा और ऊषा नोवा प्रो का अनावरण किया है। इस रेंज में स्ट्रेट स्टिच सिलाई करने वाली मशीन की कार्यक्षमता के साथ आॅटोमैटिक मशीन की सुविधा का संयोजन किया गया है।इस नई रेंज को बेहतर दिखावट के लिये इन-बिल्ट एलईडी लाइट, थ्रेड कटर और आसान रिवर्स स्टिचिंग के लिये वन टच रिवर्स स्टिच बटन जैसे फीचर्स के साथ कस्टमाइज किया गया है। अन्य फीचर्स में विभिन्न प्रकार के कपड़ों पर सही रूप से चलाने के लिये एडवांस प्रेसर एडजस्टर, भारी कपड़े जैसे डेनिम पर काम करने के लिये एक्स्ट्रा प्रेसर फुट लिफ्ट और महज एक बटन छूने से सिलाई से कढ़ाई की तरफ शिफ्ट करने के लिये फीड ड्राॅप नाॅब शामिल हैं।

ऊषा नोवा रेंज के लाॅन्च पर, सुश्री जयति सिंह, वीपी मार्केटिंग-कुकिंग अप्लांयसेस एंड स्यूईंग मशीन्स, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘हमें अपनी ऊषा नोवा की नई रेंज लाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है, जिसे ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये तैयार किया गया है।

नोवा रेंज को मुख्य रूप से उन ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया, जो अपनी स्ट्रेट स्टिच सिलाई मशीनों से बुनियादी रफू व सिलाई से कहीं अधिक काम लेते हैं। भारत में सिलाई मशीन के बाजार को विस्तार देने के लिये इस श्रेणी में हम और अधिक नवाचारों को लाना जारी रखेंगे।’’

ऊषा नोवा रेंज तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है- ऊषा नोवा हैंड आॅपरेटेड, फ ुट आॅपरेटेड, इन-बिल्ट मोटर के साथ ऊषा नोवा प्रो। इस मशीन में स्मार्ट रंगों के विकल्प के साथ एलुमिनियम डाई-कास्ट बाॅडी है और इसे इधर-उधर ले जाने के लिए कैरी हैंडल भी है।

सिलाई मशीन की श्रेणी में ऊषा अग्रणी है और पहले भी कई आविष्कारी उत्पाद लाॅन्च कर चुकी है। इसके अंतर्गत रोबोटिक एम्ब्राॅयडरी आर्म के साथ, ऊषा जेनोम मेमोरी क्राफ्ट 450ई, ऊषा जेनोम मेमोरी क्राफ्ट 15000, पहली वाई-फाई इनेबल्ड मशीन और ऊषा जेनोम-माय फैब बार्बी, भारत की पहली अपनी तरह की बच्चों की सिलाई मशीन है। साथ ही ग्राहकों को जोड़ने के लिये ऊषा द्वारा ऊषा एचएबी में थिमैटिक वर्कशाॅप का भी आयोजन किया जाता है।

ऊषा एचएबी मुंबई और कोच्चि में अपनी तरह का पहला प्रायोगिक सिलाई स्टोर है। ऊषा नोवा रेंज की कीमत 6500 रुपये से ऊपर है और यह पूरे भारतभर में उपलब्ध है। साथ ही कंपनी ने सभी ऊषा ब्रांड स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स पर प्रोडक्ट का डेमो उपलब्ध कराया है।

Labels: , ,