विश्व रक्त दान दिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी नड्ढा से रक्त दान से पूर्व संचित रक्त के सुरक्षित संरक्षण की सुनिश्चित व्यवस्था करने की मांगः दयानंद वत्स


दि आर्ट ऑफ गिविंग फॉउडेशन ट्रस्ट, बरवाला, नई दिल्ली के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद वत्स ने आज विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी नड्ढा को पत्र लिखकर उनसे रक्त दान से पूर्व संचित रक्त के सुरक्षित संरक्षण की सुनिश्चित व्यवस्था करने के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता महानगरों सहित देश के सभी राज्यों की राजधानियों में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय रक्त बैंकों की स्थापना करने की मांग की है। श्री वत्स ने कहा कि वर्ष 2011 से फरवरी 2017 के बीच अनुमानित 28 लाख यूनिट रक्त यानि छह लाख लीटर रक्त उचित रख रखाव के अभाव में खराब हो गया। आश्चर्य और दुख इस बात का है कि यह सब तब हो रहा है जब हजारों लोग रक्त के अभाव में दम तोड देते हैं। रक्त दान करने वाले रक्तदाताओं की बढती तादाद के बावजूद रक्त के सुनिश्चित सुरक्षित संरक्षण के लिए आजादी के 70 सालों बाद भी केंद्रीयकृत रक्त संरक्षण बैंकों का देशव्यापी अभाव चिंता जनक स्थिति की और इशारा करता है। श्री वत्स ने कहा है कि देश के हैल्थकेयर सेक्टर में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति पाने के बाद केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय रक्त बैंकों की स्थापना के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए।

Labels: , , ,