Inauguration of all India painting exhibition at New Delhi


परिंदे विंग्स ऑफ़ इमेिजनेशन चरखी दादरी हरियाणा  की  एक संस्था द्वारा  गाँधी आर्टगैलरी  नई दिल्ली में छः दवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन कया गया। जिसका शभ आरंभ आम आदमी पार्टी विधायक दनेश मोहनिया ने किया व विशिष्ट अतिथि  के रूप में वरिष्ठ कलाकार रूप चदं जी, लक्समन कुमार जी, गैलरी के संचालक विनोद जनै व  ऑब्ज़र्वर आम आदमी पार्टी भवानी के महेश  गुप्ता जी मौजदू रहे ।


इस चित्रकला प्रदर्शनी में देश भर से 50 कलाकरो ने भाग लिया व अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। चित्रकला पर प्रदर्शनी का आयोजन अमित खुंडिया की देखरेख में किया गया। अमित खुंडिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी से उनका उद्देश है कि वे देश के हर एक कोने से कलाकरो को एक मचं पर जोड़ सके व उनको एक ऐसा मचं प्रदान कर सके जहाँ वेअपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर सके ।


चित्रकला प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह में कलाकार नमिश अरोरा, सुरेंदर मोरवाल , रश्मि मल्होत्रा, नितिका बब्बर, सलोनी, परिंदे सोसाइटी के अध्यक्ष विश्वास चौहान, ताहिल गर्ग, नम्रता खत्री, अंजलि खोखर, मुस्कान मित्तल मौजदू रहे । प्रदर्शनी 6 मई तक गाँधी आर्टगैलरी , सुल्तानपुर में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक देखी जा सकती है ।

Labels: , ,