नौएडा में फिल्म फेस्टिवल आयोजित

-प्रेमबाबू शर्मा
एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोंत्सव 2017 का नौएडा आयोजन हुआ। फेस्टिवल में सौ से ज्यादा फिल्म का प्रदर्शन हुआ। सभी फिल्में सामाजिक विषय और समाज में फैली ज्वंलत समस्याओं पर आधारित थी। फेस्टिवल में कृष मूवीज निर्मित फिल्म शार्ट फिल्म ‘इतवार- द संडे’ को होनारेबल जूरी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। फिल्म का विषय वर्तमान में आज के समाज का बढ़ते अकेलेपन को दर्शाया गया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने अकेलेपन से जूझता है । इस अकेलेपन को दूर करने के लिए उसे एक ऐसे परिवार का साथ मिलता है जो उसे एक पूरा दिन पारिवारिक जीवन का एहसास दिलाता है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश कुमार जैन और निर्देशक राजदीप पॉल और शर्मिष्ठा माइती है । फिल्म में मुख्य कलाकारों की भूमिका में राजेश कुमार जैन, अनन्या सेनगुप्ता, अहाना कर्मकार है ।

अन्य पुरस्कृत फिल्मों में मुकेश आसोपा की चैम्बर्स गेट और चंद्रशेखर राठ की फिल्म ‘रिदम आफ लाइफ’ के अलावा आहा, साल्सा, मुड़ संयम औक्स को भी अवार्ड मिला

Labels: , , ,