नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के दिखाए गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया


सर्वोदय बाल विधालय प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य श्री वी के शर्मा की अध्यक्षता एवं आदर्श ग्रामीण समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षाविद दयानंद वत्स के सानिध्य में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 120वीं जयंती सादगी और श्रद्धा से मनाई गई। श्री वत्स ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कृतज्ञ राष्ट्र की और से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाए। अपने संबोधन में श्री वत्स ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को भारत का महान सपूत बताते हुए छात्रों का आह्ववान किया कि हम सबको उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। श्री वत्स ने कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व और कृतित्व करिश्माई था। प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि नेताजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, उनका सपना भारत की आजादी था।

Labels: ,