हर बच्चा बन सकता है जीनियस के विजेता सम्मानित

दसवीं शैक्षिक प्रतियोगिता हर बच्चा बन सकता है जीनियस के विजेताओं को स्कूल जाकर पुरस्कार वितरण करने के अभियान में सोनीपत खंड में पहुंचे प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक सतीश राज देशवाल ने 3 निजी विद्यालयों का दौरा करते हुए खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने खंड स्तर में प्रथम स्थान पर रहे सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ में पांचवी कक्षा की छात्रा कृतिका को टेबलेट, तीसरी कक्षा की अनुष्का, पांचवी कक्षा का दीपांश, छठी कक्षा का अमन व सातवी के प्रक्षित को साईकल, 1 छत का पंखा, 3 इमरजेंसी लाइट, 2 प्रेस, 9 एजुकेशनल किट, हिन्दू विद्या मंदिर हाई स्कूल विशाल नगर में 1 एजुकेशनल किट, विजय हाई स्कूल सोनीपत मे 1 एजुकेशनल किट प्रदान किए।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों की अदंरूनी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए एक मंच तैयार करना है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जहां विद्यार्थियों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना आती है, अपितु उनके अंदर जीतने की क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर आत्मस्वाभिमान के गुण को जाग्रत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्यारहवीं शैक्षिक प्रतियोगिता हर बच्चा बन सकता है जीनियस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का भी स्कूल संचालकों एवं विद्यार्थियों से आह्वान किया। उन्होंने बताया की आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2016 कर दी गयी है | इस अवसर पर सतीश राज देशवाल, सुनील मलिक, नवीन सरोहा, मंदीप दहिया, अंशुल देशवाल आदि मौजूद रहे।

Labels: , , ,