शिक्षा निदेशालय क्षेत्र 10, जिला उत्तर पश्चिम ए, जोनल स्पोर्टस एंड एक्टीविटीज पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वोदय बाल विधालय प्रहलादपुर बांगर ने जीती ओवर आल चैम्पियनशिप

शिक्षा निदेशालय जिला उत्तर.पश्चिम ए के जोन दस के स्पोर्टस एंड कल्चरल एक्टीविटीज का पुरस्कार वितरण समारोह आज राजकीय बाल सी. सै.स्कूल, बादली में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक, उत्तर पश्चिम जिला श्री अनिल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह.का उद्घघाटन किया। 

इस अवसर.पर डीडीई जोन दस श्री आर.सी यादव और डीईओ डा. वी.पी शास्त्री, श्री रमेश सहरावत, राजकीय विधालय शिक्षक संघ के जिला सचिव श्री विक्रम सिंह देसवाल, शिक्षाविद् दयानंद वत्स फिजिकल सुपरवाजर सुशीला केलकर, प्रधानाचार्य श्री वी के शर्मा, श्री राकेश राही, श्रीमती सूरज कौर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रमुख विशिष्ट अतिथि के रुप में.उपस्थित थे। समारोह के समन्वयक बादली स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार अहलावत और सचिव श्री धर्मबीर दहिया के अनुसार जोन दस के पन्द्रह हजार छात्र छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 67स्कूलों को ट्राफियां दी गयीं। छात्र वर्ग की ओवर आल चैम्पियनशिप सर्वोदय बाल विधालय प्रहलादपुर बांगर और छात्रा वर्ग की सर्वोदय कन्या विधलय.बवाना ने जीतीं। कुश्ती एसबीवी ब़ाकनेर, जूडो राजकीय बाल सी सै स्कूल, शाहबाद डेरी, एथेलेटिक्स में दोनों वर्गों की चैम्पियनशिप जे.एम.वी स्कूल बूढपुर ने प्राप्त की। सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट का पुरस्कार प्रशांत मान और अंकिता चहल दोनो जे.एम.वी बूढपुर ने जीता। कल्चरल एक्टीविटीज में दोनों वर्गों में सुकृति वर्लड स्कूल़, खेडाखुर्द और मार्च पास्ट के दोनों वर्गोंं का पुरस्कार राजकीय सह शिक्षा सी. सै विधालय सी ब्लाक, मैट्रो विहार ने लिया। इस मौके पर जोन दस के खेल शिक्षक नवीन खुल्बे, रोहताश डबास, अशोक मान,रजनीश राणा,प्रवीन दहिया, मुकुल, सुमन, अनीता, सुनीता खत्री, गायत्री, महेन्द्री, बिजेन्द्र भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार ने क्षेत्र दस के सभी प्रधानाचार्यों, खेल शिक्षकों और विजेता छात्र छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए अपनी शुभकामनाऐं दीं।

Labels: , ,