FOOTBALL TOURNAMENT- UTTARAKHAND ANDOLANKARI SHAHID MEMORIAL


समस्त खिलाडियों को सुचित किया जाता है कि देहरादून फुटबाल एकेडमी विगत 5 वर्षो से ग्रासरूट की फुटबाल प्रतियोगिता कराती आ रही है इसी प्रतियोगिता के माध्यम से आज एकेडमी ने भारतवर्ष एंव विश्व में एक नई पहचान बनाई है और कई नेशनल पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है और कई खिलाडी नेशनल लेवल, इंटरनेशनल लेवल एंव सरकारी नौकरी में खेल कर देहरादून फुटबाल एकेडमी का नाम रोशन कर रहे है और देहरादून फुटबाल एकेडमी संस्थापक अध्यक्ष एंव हैड कोच वी.एस.रावत एंव सहयोगी कोच एंव सदस्य प्रवीन रावत, सुरेन्द्र प्याल ,मित्रानंद नौटियाल , अमित कांत, अमन जखमोला, ज्योति गढीवाल, अनिता रावत , श्रीमति अनिता शर्मा , रोशन चंद ,नरेन्द्र नंदा आदि का सहयोग रहा हैै।

विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी देहरादून फुटबाल एकेडमी उत्तराखण्ड फुटबाल रेफरी एसोसियेशन के सहयोग से उत्तराखण्ड आंन्दोलनकारी शहीद 5 ए साइड पांचवा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 25 दिसम्बर 2016 से 27 दिसम्बर 2016 तक उम्र अन्डर 13,15,17 बालक वर्ग की गौतम इंटरनेशनल स्कूल इंदरा नगर देहरादून में आयेाजित किया जा रहा है भारत वर्ष से कोई भी टीम प्रतिभाग कर सकती है।
देहरादून से भहार की टीम को कोई भी आने जाने का किराया नही दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में अन्डर 13 में 1.1.2004 से आगे जन्में बालक भाग ले सकते है.  अन्डर 15 में 1.1.2002 से आगे जन्में बालक भाग ले सकते है. अन्डर 17 में 1.1. 2000 से आगे जन्में बालक भाग ले सकते है. अंतिम तारीख 23 दिसम्बर है संम्पर्क करे कोच मित्रानंद, ज्योति, अनिता, अमित, अमन, प्रवीन एंव वी.एस.रावत 7060216274

Labels: , ,