अपोलो टायर्स ने आंध्र प्रदेश की सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

-प्रेमबाबू शर्मा

आंध्र प्रदेश में एक मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव को लेकर अपोलो टायर्स ने राज्य सरकार के साथ आज एक समझौता किया जिसके तहत राज्य में एक अत्याधुनिक निर्माण संयंत्र स्थािपत किया जाएगा। कंपनी भारत की दक्षिणी - पूर्वी सीमा से सटे इस राज्य में अपने निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए करीब 525 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

सरकार ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू तथा अपोलो टायर्स के अध्यक्ष ओंकार एस. कंवर की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर अपोलो टायर्स के निदेशक सुनम सरकार तथा राज्य के उद्योग निदेशक आईएएस कार्तिकेय मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘‘मैं आंध्र प्रदेश में एक विश्व स्तरीय निर्माण इकाई की स्थापना के लिए अपोलो टायर्स की ओर से किए जाने वाले इस महत्वपूर्ण निवेश की घोषणा करते हुए अन्यंत खुशी महसूस कर रहा हूं। कंपनियों को हमारी सरकार की ओर से बेहतरीन ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा कंपनी की सहायता के लिए पूर्ण सरकारी समर्थन सुनिष्चित करने के प्रति हमारे प्रयास की बदौलत हमारा राज्य देष में सुविधाजनक व्यापार सूचकांक की सूची में शीर्ष पर उभर चुका है।’’

अपोलो टायर्स के अध्यक्ष ओंकार एस. कन्वर ने कहा, ‘‘मैं अपोलो टायर्स को यह समर्थन प्रदान करने के लिए श्री चंद्रबाबू नायडू जी को धन्यवाद देना चाहता हूं तथा राज्य में अत्याधुनिक निर्माण केन्द्र की स्थापना के लिए हम राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं।’’

Labels: , ,