सामूहिक कला प्रदर्शनी में रंग बिखरते कलाकार - निशा जैन


चित्रकारी, मूर्तिकला, फोटोग्राफी और शिल्प कला जैसी विविध कलाओं से परिपूर्ण सामूहिक कला प्रदर्शनी ‘आर्टिजन आर्ट गैलरी’ आईटीओ प्यारे लाल भवन, नई दिल्ली में 15 सितम्बर तक चलेगी। प्रदर्शनी का आयोजन नव श्री आर्ट एंड कल्चर ओरगनाईजेशन (एन.एस.ए.सी) ने किया है, जिसमें देश भर के 40 नामचीन व नवोदित कलाकारों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन फैशन डिजाइनर भारत और रेश्मा देवा प्रसन्ना क्रियेटिव हेड पीटीसी ने किया। उनका कहना था कि एक अच्छा प्लेटफार्म है,कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने का। इस अवसर पर प्रदर्शनी के आयोजक श्री मोहित मनोचा ने बताया कि ‘उनकी संस्था की ओर से प्रतिभाशाली उभरते हुए कलाकारो को संस्था द्वारा एक मंच प्रदान किया जाता है, और बच्चों व युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कला के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, तथा समय समय पर देश के प्रत्येक भाग में कार्यशाला, प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि हमारी कोशिश रहती है,कि ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को मौका मिले। इस अवसर पर हिमांशू सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कलाकारों में प्रमुख है अहाना सेन, अमृता चैधरी, अनिकुआ नरगिस , अंकित रघुवंशी, अर्चना बजाज , आशा सोहनदानी, बीनू यादव, डा.कामनी जैन, गिरीश चंद्र विधारत्न, गोपाल राय, हरप्रीत कौर, कंचन गुप्ता, ललिता , मोनिका अग्रवाल, मोनिका यादव, मुकुल धनखड़ , निधि गोयल, पूर्णिमा भारद्वाज, परनजीत डेका , प्रशांत देब सिंघा , प्रशांत पॉल, प्रियंवदा सिंह चैधरी,आर जयंत कुमार, रचना साहू , रश्मि सिंह राठौर , रविंदर कुमार, रवीश चैधरी, संगीता सैनी , शांतनु दासगुप्ता, शेखर जोशी, शिवांगी यादव,सोमदत्त मंडल, सोनिया कौर सचदेवा , सुजाता जंमभाले , सुमेधा डोगरा , सूरज कुमार,सुसंाता चटर्जी, स्वप्ना जोशी, यूके अशोकवंशी, वंदना तोमर, विनीता जोशी ।

Labels: , , ,