बासुरी वादक सुलमान बने ‘इंडियाज गाट टैलेंट’ विजेता

-प्रेमबाबू शर्मा

इंडिया प्रतिभा खोज कार्यक्रम ‘इंडियाज गाट टैलेंट’ में अमृतसर के बासुरी वादक सुलमान ने अपने सभी कंपीटिटर को पछाड़ते हुए विजेता बने। अमृतसर पंजाब के 13 वर्षीय सुलमान ने सपने में भी नही सोचा था कि वह इस सीजन के नायक होगें। क्योंकि उनके उनके मुकाबले में मथुरा के ब्रिजवासी ग्रुव व एक राजस्थान के ग्रुप को शुरू से ही वाहवाही मिल रही थी। इस कारण वह उनके मुकाबले स्वंय को बौना महसूस कर रहे थे। 

कलर्स चैनल पर ‘इंडियाज गाट टैलेंट’’ शनिवार,रविवार रात 10 बजे प्रसारित होता है। शो में असाधारण प्रतिभा के धनी आम लोगों ने शो के हर ऐपीसोड में दर्शकों को लुभाया। प्रतिभाओं को चयन को लेकर बने निर्णयक किरण खेर, मलाईका अरोडा, करण जौहर के लिए प्रथम विजेता का चयन करना अपने आप में एक चुनौती था। सुलमान इन दिनों प्रसिद्व बासुंरी वादक हरिप्रसाद चैरसिया से प्रशिक्षण ले रहे है।

Labels: , ,