द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी की वर्ष 2016 रामलीला की तैयारियाँ शुरू


5 जून, 2016. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी (रजि.) की वर्ष 2016 रामलीला की तैयारियाँ आज से ही शुरू हो गई. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मुख्य सरंक्षक एवं पूर्व विधायक राजेश गहलोत एवं महासचिव राजीव सोलंकी ने बताया कि आगामी रामलीला मंचन के लिए कलाकारों की चयन प्रक्रिया के साथ ही तैयारियाँ आरम्भ हो गई हैं. इसी दौरान द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के समस्त कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद थे जिन्होंने इस बार आयोजन होने वाली भव्य रामलीला मंचन हेतु उत्साहपूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए कमर कस ली है. 

 गौरतलब है कि उक्त रामलीला, सेक्टर-10 रामलीला ग्राउंड में वर्ष 2011 से लगातार रामलीला का सफल मंचन करने में द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी का विशेष योगदान रहा है . वर्ष 2014 में भारत वर्ष के लोकप्रिय राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र नवभारत टाइम्स ने द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी को दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ रामलीला मंचन से भी पुरुस्कृत किया था. इस रामलीला की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुरे दिल्ली विशेषकर दक्षिणी-पश्चिमी तथा सम्पूर्ण द्वारका निवासियों की लगभग एक लाख श्रधालुयों की भीड़ दसों दिन रामलीला मंचन का रसपान करते हैं. जिसमें मशहूर टीवी कलाकार मंचन करते हैं तथा मंचन का सीधा प्रसारण साधना टीवी चैनल पर रोजाना दिखाया जाता है.


राजेश गहलोत ------------  डॉ अशोक यादव

(मुख्य सरंक्षक)--------------  (अध्यक्ष)
9818168485  --------------- 9717961907

Labels: , , , ,