वीर दास बन गए अंतरष्ट्रीय एजेंसी द्वारा साइन किया जानेवाले पहले भारतीय ​हास्य कलाकार​


प्रेमबाबू शर्मा​

विश्व की सबसे बड़ी टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी 'सी ए ए' द्वारा साइन किये जाने के बाद वीर भारत के पहले हसयकालकार बन गए जिन्हे अंतराष्ट्रीय एजेंसी ने साइन किया हो। हाल ही में वीर ने अमेरिका के कॉमेडी टूर किया है। वीर ने कॉमेडी छेत्र में अबतक काफी लम्बा रास्ता तय किया है। हाल ही में अमेरिका की सबसे बड़ी कॉमेडी मैनेजमेंट कंपनी 'लेविटी एंटरटेनमेंट ग्रुप' ने वीर को साइन किया है। लेविटी एंटरटेनमेंट ग्रुप कंपनी के चार हिस्से हैं लाइव, प्रोडक्शन, टैलेंट मैनजमेंट और डिजिटल। वीर भारत के पहले ऐसे हास्यकालकार है जिन्हे ब्रॉडवे के कैरोलाइन्स में परफॉर्म किया हो।

इस बारे में बताते हुए वीर ने कहा है ' सच में ऐसी शानदार एजेंसी का देश में होना बहुत ही अच्छी बात है जो आपके करियर को नए पड़ाव तक ले जाए। कॉमेडी, टीवी और फिल्म में वहाँ से बाहर एक मूल भारतीय आवाज के लिए एक वैश्विक जगह नहीं है।लेविटी एंटरटेनमेंट ग्रुप और मै मिलकर 2016 उस स्थान पर अपनी जगह बनाकर रहेंगे।'

Labels: , ,