Shri Shyam Sankirtan Mahotsav Dwarka on 29th August


7 वाँ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 29 अगस्त को

7 वाँ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 29 अगस्त को बड़ी धूमधाम से द्वारका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के पास सेक्टर 11 में मनाया जायेगा. क्षेत्र के प्रतिषिठित समाज सेवी एवं श्री शाम खाटू जी जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि उक्त महोत्सव में मशहूर भजन गायक विनोद अग्रवाल (वृन्दावन वाले), पंडित महावीर शर्मा एवं श्री राकेश गुलाटी “श्याम जी” अपने सुरीले कंठ से भजन संध्या में श्याम भक्तों को रसपान करायंगे. गौरतलब है श्री शाम खाटू जी जन सेवा समिति, देश में आई अनेक प्राक्रतिक आपदाओं, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के युवा जोड़ो के विवाह तथा स्कूली बच्चों को भी समय समय पर आर्थिक सहायता करने में अहम् योगदान करती रहती है.


Labels: , , , ,