चारों दिशाओं में बज रहा है राजेश गहलोट की जीत का ढंका


मटियाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट को भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने के उद्देश्य से समाज के सभी वर्ग, सामाजिक, धार्मिक, व संस्थाओं से प्रतिनिधि व लोग, भाजपा समर्थक महिलाएं, पुरूष वरिष्ठ व बुजुर्ग तथा युवा एकजुट होकर संकल्पबद्ध हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजेश गहलोट को रिकार्ड मतों से जीतवाकर दिल्ली विधानसभा में पहुंचाएंगे। और गहलोट की इस जीत के उद्देश्य के साथ मटियाला विधानसभा में विकास के रास्ते खुलवाकर पूरे क्षेत्र समेत दिल्ली देहात में विकास करवाकर गांवों की एक नई परिभाषा गढ़ कर नये आयाम स्थापित हो सकें। इस उद्देश्य को लेकर राजेश गहलोट व उनके समर्थकों ने कांगनहेड़ी में पदयात्रा व बैठक की। कांगनहेड़ी में यह गहलोट की दूसरी बार पदयात्रा थी। इसकी वजह यह थी कि इस गांव के लोग राजेश गहलोट के विधायक पद की उम्मीदवारी से जहां खुश हैं, वहीं गांववासियो में मन में रह-रह कर राजेश गहलोट के लिए सिर्फ यही बात आ रही है कि ‘‘जिस दिशा में हवा का रूख होता है, फूलों की खुशबू केवल उसी दिशा में जाती है, परंतु सदाचारी व सेवाभावी व्यक्ति की सुगंध व कीर्ति चारों ओर फैलती है।’’ गांववासियों के मन में क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर राजेश गहलोट के रूप में उन्हें आशा व उम्मीद की किरण नजर आ रही है। 

दौलतपुर के वाल्मिकी समाज ने राजेश गहलोट का बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत कर भारी बहुमत से जीत का आश्वासन देकर अपना समर्थन दिया। जय-जय पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन रेजिडेंशियल सोसायटी निरंजन पार्क के अध्यक्ष आनंद कुमार जैन व सचिव प्रमोद जैन सहित जैन सोसायटी के समस्त लोगों ने राजेश गहलोट को अपना पूर्ण समर्थन दिया। मटियाला विधानसभा में राजेश गहलोट को सभी वर्गों से मिल रहे भारी समर्थन व सैकड़ों कार्यकताओं द्वारा जोश से सराबोर हो उनका घर-घर प्रचार करने से चारों दिशाओं में राजेश गहलोट की जीत की लहर बनी हुई है। इससे विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों के हौंसले पस्त हो चुके हैं। वहीं अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के चुनावी समीकरण गड़बड़ी की स्थिति में पहुंचाकर, राजेश गहलोट मजबूत स्थिति में अडिग खड़े हुए हैं। राजेश गहलोट ने आज कांगनहेड़ी, निरंजन पार्क जैन मंदिर, मनसा राम पार्क, सै0-23 रणजीत विहार, कंत दर्शन दरबार, नंगली, गली नं0-2 भरत विहार, दुर्गा विहार, सै0-19 पाॅकेट-1 डीडीए भारत वंदना अपार्ट, कुतुब विहार, संगम विहार , सै0-13 डी0. जे अपार्ट, श्याम विहार एफ ब्लाॅक, रेवला खानपुर, पपरावट, पंडवाला छोटा, पंडवाला बड़ा, दौलतपुर, घुम्मनहेड़ा, गालिबपुर, खड़खड़ी नाहर में तूफानी दौरा किया जहां इन क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में लोगों व समर्थकों ने अपार बहुमत से जीत का संकल्प दोहराया। राजेश गहलोट की जीत की ओर बढ़ते कदमों को ओर उंची उड़ान देने के लिए उनके साथ रमेश गहलोट, सतप्रकाश शौकिन, सुरेंद्र मटियाला, निगम पार्षद प्रदीप कुमार, पवन शर्मा, देवेंद्र दहिया, दिनेश शौकिन, रमेश शौखंदा, सतवीर सौलंकी, पण्डित रणबीर, हरि कृष्ण गहलोट, मलू राम जाखड़, मास्टर राज सिंह, राजपाल नंबरदार, करतार सिंह, इंद्रजीत सौलंकी, रामचंद्र कौशिक सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में निवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Labels: , , ,