द्वारका में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जागो भारत रन फार नेशन दौड़ का आयोजन


स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आर एस एस के सदस्यों द्वारा द्वारका के एमआरवी स्कूल में जागो भारत रन फार नेशन के तहत दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में 14 वर्ष से लेकर 40वर्ष के करीब 9000 बच्चों व बड़ों ने पूरे जोश के साथ बढचढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमआरवी स्कूल में प्रिंसिपल श्रीमती भावना बब्बर व संध प्रमुख ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूली बच्चों द्वारा नाटक का मंचन किया गया। मंच का संचालन समाजसेविका व एंकर प्रितिमा खण्डेलवाल ने किया। दौड़ में हिस्सा लेने वाले धावकों को टी-शर्ट व रिफ्रेशमेंट दी गई। 

इस मौके पर राजेश गहलोट ने कार्यक्रम में पहुंचकर धावकों को प्रोत्साहित किया। यह दौड़ एमआरवी पब्लिक स्कूल से शुरू होकर सेक्टर 13-14 से होते हुए ककरौला हाउसिंग काम्पलैक्स से गुजरी जहां इन धावकों पर फूलों की वर्षा करके उनका स्वागत किया गया। इस बीच दौड़ लगाने वाले यह धावक वंदे मातरम् का उद्घोष कर रहे थे। यह दौड़ वापस एमआरवी पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में एमआरवी स्कूल के अलावा आईपी यूनिर्वसिटी, एनआईसीटी, दिल्ली यूनिर्वसिटी, ला कालेज, अन्य कई पब्लिक व सरकारी स्कूलों ने भी भागीदारी की। इस मौके पर राजेश गहलोट सहित सतप्रकाश राणा, संघ के कई प्रमुख लोग व अन्य लोग उपस्थित थे। 

Labels: , ,