द्वारका में स्वतंत्रता दिवस मनाया

शोसल डेवलेपमैंट वेलफेयर सोसाईटी द्वारा संचालित बाल शिक्षा केन्द्र जे0जे0कालोनी सेक्टर-7, द्वारका  में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बाल शिक्षा केन्द्र में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों ने देश भक्ति के गीत तथा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। 


इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री नरेश लाम्बा जी ने बच्चों को स्वतंत्रा दिवस के बारे में और आजादी का मतलब बताया। उनहोने बच्चों को नारा दिया कि हर बच्चे का है अधिकार - रोटी खेल पढ़ाई प्यार। उन्होने बचचों को बताया कि शिक्षा के द्वारा एक गरीब परिवार का बच्चा भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके बड़ा और महान व्यक्ति बन सकता है। इसलिए आप सभी बचचे मेहनत करके पढ़ाई करें और विद्यालय जरुर जाए। उन्होने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को एक एक कापी ईनाम देकर सम्मानित किया तथा अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे आयोजित होन वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Labels: , , , ,