Prembabu sharma
We all know her as ‘Badi chachi’ of Dekh Bhai Dekh! It is also very difficult for us to forget the ‘lajo’ of Dil Waale Dulhaniya Le Jaayenge’! With her warm smile and tremendous acting skills, she has mesmerized us all! Farida Jalal, one of the most prolific actors of our times, is all set to make a comeback on the small screen on SAB TV’s most anticipated show, Ammaji Ki Galli in the role of Ammaji.
Ammaji Ki Galli is a story of families residing in crowded by lanes of Amritsar. Six houses in a galli each with a different story but, one common link Ammaji. The residents of this galli all live like a family with Ammaji as their eldest member. What follows are hilarious situations when Ammaji takes you through the joys and grievances of the families residing in the galli.
The show marks the comeback of two of India’s most prolific actresses in a never seen before avatar; Farida Jalal as ‘Ammaji’ and Rakshanda Khan as Parminder in the latest offering from SAB TV.
********************************************
हरे रामा.... की हीरोईन की तलाश में हैं देवानंद
बालीवुड के सदाबाहर अभिनेता देवानंद अपनी पुरानी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का नया संस्करण पेश करने जा रहे हैं। इसके लिए उनको तलाश है एक नई हीरोईन की । जो अपने समय की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान जैसी प्रतिभाशाली हो ।
गौरतलब है कि फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा 1971 में आई और सुपर हिट रही थी । इस फिल्म से जीनत रातोंरात सफल हो गई थीं। देवानंद चाहते हैं कि इसमें अभिनय करने वाली तारिका 18-19 साल से अधिक उम्र की न दिखे और वह जीनत द्वारा मूल फिल्म में किए गए अभिनय जैसा अभिनय कर सके। जीनत से इस बारे में पूछा तो वो पुरानी यादों में खो गई । जीनत अमान ने बताया कि हरे रामा..में उन्होने हिप्पी लडकी का रोल किया था। साथ कहती है कि लंबे समय के बाद में उन्होंने एक बार फिर बालीवुड में दस्तक दी है निर्माता निर्देशक सचदेवा की फिल्म अधूरी शेव से। फिल्म में उन्होंने समाज सेविका का रोल निभा रही है । इसके अलावा दो हानियां, अधूरी दुल्हन भी कर रही है। ये फिल्में टीबी रोग के प्रति जागरूक करने के मकसद से बनाई है।