प्रेम बाबू शर्मा

श्री सांई प्रसाद ट्रस्ट पष्चिम विहार ने बडी ही धूमधाम से श्री सांई प्रसाद कुम्भ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन बाहरी दिल्ली स्थित मीरा बाग में हुआ। दिल्ली में पहली बार षिर्डी र्साइं धाम महाराष्ट्र की तर्ज आधारित इस समारोह का आरंभ सुबह की काकड आरती से शुरू होकर रात्रि की आरती शेजारती के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर संस्था के प्रधान संदीप अरोडा, सुनीता मिश्रा, अरविंद सिंह, राजेष खन्ना, सुधीर सहगल, मनीष बंसल, संजय धवन, राजीव बत्रा, वीरेन्द्र कठपालिया, मंगतराम खोसला, सुशील कपूर, प्रदीप लाम्बा, ईशू कामरा और अमित अग्रवाल के अलावा हजारों की सख्या में साईं भक्त मौजूद थे। समारोह में गीत संगीत पूजा अर्चणा का दौर चलता रहा है जब साईं के विष्व प्रसिद्व भजन गायकों ने अपनी आवाज से तारणे छेडे तो श्रोतामंत्र मुग्ध हो गए। गायक मणि कुमार झा, की आवाज का जादू श्रक्षालुओं के सर बोलना तो शबनम गांधी, शौकत अली, पूनम खन्ना, रविराज नासेरी ने भजनों को गैर फिल्मी में गाया। संदीप सहगल, सच्चिदानंद अप्पा, कुमारी तोषी, कुमार संजय और अनिल बावरा ने अपने सुमधुर भजनों से साईं भक्तों को भक्ति रस से सरोकार कर उनकों झूमने को मजबूर कर दिया।

दिल्ली की सर्दी में चले इस अनूठे मेले में साईं भक्तों का रंग देखते ही बनता था। संस्था के प्रधान संदीप अरोडा इस महोत्सव को लेकर खासे उत्साहित नजर आए वे कहते है कि इतना भव्य कार्यक्रम का आयोजन बाबा की कृपा से ही हुआ। साथ कहा कि श्री साईं का गुणगान प्रातः सवा चार बजे काकड आरती से आरंभ होकर श्री साईं मंगल स्नान पांच बजे, हवन साढे सात बजे, मघ्यान्ह आरती दोपहर बारह बजे, धूपारती सायः छः बजे, रात साढे दस बजे शेजारती आरती और अंत में समापन आरती शिर्डी मांझे पण्ढरपुर के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। अंत में श्रीप्रसाद वितरित किया गया।

Labels: , , ,