Annual Sports Day in Govt. Sr. Sec. School Village Shahabad Mohd. Pur

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाँव षाहबाद मौहम्मद पुर में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दौड़, बैडमिंटन, वालीबाल व लम्बी कूद आदि की प्रतियोगिताएँ हुई। समारोह की शुरुआत  विद्यालय के 50 साल से उपर के अध्यापको ने बैडमिंटन व दौड़ में भाग लेकर किया।

विद्यालय कल्याण समिति के चैयरमैन श्री नरेष लाम्बा जी ने अध्यापकों की दौड़ को सीटि बजाकर षुरु किया तथा समारोह की
अध्यक्षता की।

दौड़ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नेत्रपाल जी, श्री प्रेम चन्द जी, श्री महताब सिंह, श्री सुखबीर सिंह, श्री सुदर्षन जी आदि ने भाग लिया।


Labels: ,