श्री हरलाल और स्वर्गीय श्री करण सहरावत की याद में चौथा विशाल भारत कुमार और भारत केसरी कुस्ती दंगल


रविवार 5 नवंबर 2017 एक बड़ा ही एताहिसिक दिन रहा| नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में स्थित पोचनपुर गाँव के श्याम मंदिर ग्राउंड में एक विशाल कुस्ती दंगल का आयोजन करवाया गया| इस कुस्ती दंगल में देश भर के नामी पहलवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| कुस्ती दंगल का उद्घाटन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर श्रीमती कमलजीत सहरावत ने किया| इस आयोजन में कई हस्तियों ने सिरकत की जिसमे छेत्र के विधायक श्री गुलाब सिंह यादव, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष श्री रमेश मटियाला भी शामिल हैं| दंगल की शोभा बढ़ाने के लिए श्री विजय गोएल, माननीय सांसद एयं पूर्व खेल मंत्री भी शामिल हुए| ककरोला वार्ड के पार्षद श्री याग्दत्त गहलोत की भी उपस्थिति रही|

पुरे दिन चले इस आयोजन में सभी पहलवानों को नक़द इनाम से नवाज़ा गया और ख़ास बात यह रही की हारने वाले खिलाडियों को भी प्रोत्साहन राशी दी गई| पूरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर निम्नलिखित पहलवान विजेता रहे:

भारत कुमार पहला स्थान: जितेन्द्र तिरपड़ी (इनाम: 75, 000 रूपये नक़द)
दूसरा स्थान: विनोद झबरू (इनाम: 50, 000 रूपये नक़द)
तीसरा स्थान: वीर देव गुलिया (इनाम: 25, 000 रूपये नक़द)
चौथा स्थान: विकास (इनाम: 11, 000 रूपये नक़द)

भारत केसरीपहला स्थान: सुमीत छत्रसाल स्तियम (इनाम: 2,00,000 रूपये नक़द)
दूसरा स्थान: कृष्णा बईयापुर (इनाम: 1,21,000 रूपये नक़द)
तीसरा स्थान: प्रवेश लड़रावन (इनाम: 75,000 रूपये नक़द)
चौथा स्थान: ढोलू – मेहर सिंह अखाडा (इनाम: 41,000 रूपये नक़द)

आयोजक श्री सुनील सहरावत का मानना है की इस कार्यकर्म का आयोजन देश के पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए करवाया गया और इसमें पुरे देश के अलग अलग हिस्सों से पहलवानों ने हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया|

Labels: ,