Seminar on Media World & 5th Pillar held in NIMCJ, Ahmedabad


Ahmedabad, 26th August,2017: A Seminar on Media World & 5th Pillar successfully held in National Institute of Mass Communication & Journalism. Mr. S.S.Dogra –a Delhi based Journalist, Author & Filmmaker was the key speaker of the said Seminar. According to Dr. Shasikant Bhagat-Senior Professor of NIMCJ & Convener of the seminar, Mr. Dogra gave a power point presentation in which he showed the significance of the Youth in the society. This seminar was attended by more than fifty MMJMC students. He further added that Mr. Dogra shared his research and experience with the students. He even gave them some very useful tips so that the youth can play an important role in the strong development of any society, nation or at global level. So far, Mr. Dogra has conducted more than one hundred fifty media workshop in schools & colleges across the country. His popular book titled “Media Can Do Wonders in Students life” was recently launched in New Delhi, available online on Amazon, Flipkart, Snapdeal, PayTM and pblishing.com.

In the second session of the seminar, a poster of short film Library of Sure Shot Production was launched by Dr. Shirish Kashikar-Director of NIMCJ along with Dr. Shasikant, Mr.Dogra and students of NIMCJ. Even, this short film (based on an inspiring based story of under privileged female) –Produced, Written & directed by S.S.Dogra also shown to the participant students. In the concluding session, the question- answer were exchanged between the Key Speaker & the participants students. Dr. Shirish Kashikar-Director & Dr. Shasikant Bhagat of NIMCJ paid high regards to Mr.Dogra for successfully conducting the worth full seminar in their campus.




मीडिया जगत एवं पांचवे स्तम्भ पर एनआईएमसीजे में सेमिनार आयोजित

अहमदाबाद 26 अगस्त, 2017: मीडिया जगत एवं पांचवे स्तम्भ नामक विषय पर एक सेमिनार का नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (एनआईएमसीजे) के सभागार में सफल आयोजन हुआ. इंस्टिट्यूट द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित दिल्ली के पत्रकार,लेखक एवं फ़िल्मकार एस.एस.डोगरा ने बतौर मुख्य वक्ता पचास से अधिक मीडिया स्टूडेंट्स को संबोधित किया. उक्त इंस्टिट्यूट के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं सेमिनार के संयोजक डॉ. शशिकान्त भगत के अनुसार सेमीनार के विशेष सत्र में मीडिया जगत एवं पांचवे स्तम्भ यानि युवावर्ग पर प्रकाश डालते हुए डोगरा जी ने अपने निजी शौध एवं मीडिया अनुभवों को उपस्थित स्टूडेंट्स संग साझा किया. उनका दावा है कि युवा किसी भी समाज, देश एवं पुरे जगत के मजबूत विकास में अहम् भूमिका अदा करने सकते हैं इसी मुद्दे पर उन्होंने स्टूडेंट्स को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी सुझाए. 

गौरतलब है कि डोगरा जी ने अभी तक पुरे देश के विभिन्न प्रान्तों में 150 से भी अधिक स्कूल एवं कॉलेजों में मीडिया कार्यशालाएं आयोजित कर चुके हैं. पिछले दिनों ही उनकी मीडिया विषय पर ही अंगेजी में लोकप्रिय किताब “मीडिया कैन डू वंडर्स इन स्टूडेंट्स लाइफ” नई दिल्ली में हुआ, यह किताब अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, स्नेपडील, पेटीएम एवं पब्लिशिंग डॉट कॉम पर भी उपलब्ध है तथा मीडिया में कैरियर बनाने में स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी भी साबित हो रही है. 

सेमीनार के दुसरे सत्र में श्योर शॉट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित लघु फिल्म लाइब्रेरी का पोस्टर इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ.शिरीष काशीकर, डॉ शशिकान्त भगत एवं उपस्थित स्टूडेंट्स के समक्ष लॉन्च किया गया और उसके बाद इस लघु फिल्म को प्रदर्शित भी किया गया. इस फिल्म का निर्देशन एवं पटकथा डोगरा जी ने ही किया है जो अगले माह मुंबई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित की जाएगी. सेमिनार के अंतिम पड़ाव में मुख्यवक्ता एवं विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोतरी सत्र भी हुआ. इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ.शिरीष काशीकर एवं डॉ शशिकान्त भगत ने डोगरा जी द्वारा उक्त सेमिनार के सफल आयोजन के लिए विशेष आभार व्यक्त किया

Labels: , , ,