लिटिल स्टार प्ले पब्लिक स्कूल इंद्रा पार्क, पालम कॉलोनी स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का पर्व


लिटिल स्टार प्ले पब्लिक स्कूल इंद्रा पार्क , पालम कॉलोनी दिल्ली में आज डाइट आर के पुरम के पूर्व प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में 71वां स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्ञानतोष कुमार झा समारोह में मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर अपने संबोधन में शिक्षाविद दयानंद वत्स ने कहा कि स्कूल ज्ञान के मंदिर हैं और उनका कार्य देश के भावी आदर्श नागरिकों का निर्माण करना है।

अगस्त क्रांति के 75 वर्ष और.आजादी की 71 वीं सालगिरह पर सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि वे आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए संकल्प लें कि राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे। स्कूल के नन्हें छात्र छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

अतिथियों ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। स्कूल की प्राचार्या रेनू यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर श्री राजकुमार यादव, पुष्पेन्द्र कुमार, जैनेश कुमार, अशोक कुमार पांडेय, ऋषि प्रकाश मुदगिल,एल एस तंवर भी उपस्थित थे।

Labels: , , ,