पद्मविभूषण प्रोफेसर यशपाल का आकस्मिक निधन विज्ञान और अभियांत्रिकी जगत की अपूरणीय क्षति - दयानंद वत्स


अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स ने महान वैज्ञानिक पद्मविभूषण प्रोफेसर यशपाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे विज्ञान और अभियांत्रिकी जगत की अपूरणीय क्षति बताया है। श्री वत्स ने कहा कि प्रोफेसर यशपाल ने विज्ञान को जन-जन तक लोकप्रिय बनाने के लिए दूरदर्शन पर टर्निंग प्वाइंट कार्यक्रम की एंकरिंग की। यू.जी.सी के चेयरमैन के रुप में उन्होने उच्च शिक्षा में सुधार के लिए अनेकों योजनाओं को मूर्त रूप दिया। जे.एन.यू के चांसलर रहते उन्होने नई कार्य संस्कृति को पुनर्जीवित किया। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व युवा पीढी के लिए प्रेरक था।

Labels: , , ,