क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी द्वारा न्यू अलीपोर मल्टीपर्पज स्कूल में मीडिया कार्यशाला आयोजित


Media Workshop organized in New Alipore Multipurpose School by Creatives World Media Academy .

Kolkota: “Role of Media in Students’ Life”- A Media Workshop jointly organized by Creatives World Media Academy & ICMEI in New Alipore Multipurpose School, Diamond Harbour Road, New Alipore, Kolkata.

Mr.S.S.Dogra-Senior Journalist & Managing Editor of Dwarka Parichay was the key speaker of the said Media workshop & interacted with around one hundred fifty IX & X class students.

Mr. Dogra delivered an inspirational lecture on the all the branches of Media & the best utility of media with its benefit in the life of students. He even told useful tips and encouraged the participant students to make maximum use of all the media resources to upgrade their I.Q. level and groom their personality. So far, Mr. Dogra has conducted more than hundred media workshop across the country as a national campaign to motivate the students & create the positive image of Media among the school & college students.

Media is called 4th main pillar of democracy, so the students and young teenagers have to come forward and remove the corruption from the county like Prime Minister of India is continuously working on it. Apart from the utility & uses of Media many more topics have been discussed among the students like various career option in mass communication & popularity about media field.

In this media workshop After the workshop, the Media Quiz was also conducted in which ten very interesting questions related to media were asked and one description of 50 words were asked about the role of Media to make the society a better world. The students were very much motivated with the direct interaction of SS Dogra. Students were so energetic that they were picking up the points and the interesting part was that they ask questions by understanding the things which make the workshop more meaningful.

क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी ने कलकता के न्यू अलीपोर मल्टीपर्पज स्कूल में मीडिया कार्यशाला आयोजित की

कलकता: पिछले दिनों क्रिएटिवस वर्ल्ड मीडिया अकैडमी एवं आई सी एम ई आई के संयुक्त प्रयासों की बदौलत डायमंड हारबर रोड पर स्थित न्यू अलीपोर मल्टीपर्पज स्कूल में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला को वरिष्ठ पत्रकार एवं द्वारका परिचय मीडिया ग्रुप समूह के प्रबंधक संपादक एस.एस. डोगरा ने बतौर मुख्य वक्ता नवीं एवं दसवीं कक्षा के लगभग डेढ सौ छात्रों को संबोधित किया. डोगरा ने अपने प्रेरक उद्घोष एवं मीडिया अनुभवों के आधार पर मीडिया कार्यशाला में उपस्थित सभी स्कूली बच्चों को मीडिया के विद्यार्थी जीवन में सदुपयोग एवं लाभ विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बच्चों को मीडिया संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल से ज्ञान अर्जन एवं व्यक्तित्व निखारने में मीडिया के सहयोंग लेने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित भी किया. गौरतलब है कि डोगरा अभी तक पुरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय अभियान के रूप में एक सौ से अधिक इसी तरह की मीडिया कार्यशाला को आयोजित कर चुके हैं इन मीडिया कार्शलायाओं का प्रमुख उद्देश्य स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों में मीडिया के प्रति सकरात्मक सोच विकसित कर उन्हें प्रेरित करना है. वैसे भी मीडिया, लोकतंत्र का चौथा एवं प्रमुख स्तम्भ माना जाता है. उक्त मीडिया कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ मीडियाकर्मी एवं शिक्षविद्द स्कूली छात्रों से रुबुरु होते हुए डोगरा ने विद्यार्थी जीवन में मीडिया के सदुपयोग के अलावा मीडिया की लोकप्रियता एवं मीडिया में कैरियर बनाने की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इसी मीडिया कार्यशाला में मीडिया प्रशनोतरी एव मीडिया का समाज की बेहतरी के लिए सदुपयोग विषय पर लेख लिखवाएं गए. विद्यालय के प्रधानाचार्य मजुमदार, एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने मीडिया कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए डोगरा का आभार व्यक्त किया तथा स्कूली बच्चों ने डोगरा का पुरे विधालय की ओर से पुष्पगुच्छ सप्रेम भेंट कर विदाई दी.

Labels: , ,