दिल्ली के युवा पत्रकार उत्कर्ष उपाध्याय को ह्यूमैनिटी एचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया


उत्कर्ष मयूर पब्लिक स्कूल , आई . पी. विस्तार में दसवीं कक्षा के छात्र , ज़ी मीडिया के उद्यम एन. वाय. एस. में नवोदित पत्रकार , ऑल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य , मारवाह स्टूडियो में भी सक्रिय हैं , रचनात्मक दुनिया मीडिया अकादमी के संस्थापक स्वयंसेवक व टाइम्स ऑफ इंडिया के छात्र संस्करण का विद्यालय रिपोर्टर के तौर पर नियुक्त हैं । उत्कर्ष दो वर्ष पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तित्वों के साक्षात्कार ले चूकें हैं और अभी भी अग्रसर हैं ।

इस सम्मान समारोह में समाजसेवियों, कलाकारों, पत्रकारों सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान करने वाले विभिन्न राज्यों से आये लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट श्रीमती अर्पिता बंसल मौजूद रहीं। ह्यूमैनिटी एचीवर्स अवॉर्ड से सरल समाज संगठन की संस्थापिका सोनिया गोयल को समाजसेवा क्षेत्र में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व व संचालन निवेदिता फाउंडेशन की महासचिव नीलिमा ठाकुर ने किया।

Labels: , , ,