भारत रत्न डॉ जाकिर हुसैन की 120वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

नेशनल एजुकेशनल मीडिया नेटवर्क एवं प्रशिक्षित शिक्षक संघ दिल्ली के तत्वावधान में आज रोहिणी स्थित संघ के मुख्यालय बरवाला में संघ के अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंदद वत्स की अध्यक्षता में भारत के तीसरे राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय डॉ. जाकिर हुसैन की 120वीं जयंती सादगी और श्रद्धापूर्वक आधुनिक शिक्षा दिवस के रुप में मनाई गयी। श्री दयानंद वत्स ने डॉ. जाकिर हुसैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की और से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में श्री वत्स ने कहा कि डॉ. जाकिर हुसैन आधुनिक शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। वे जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य थे। उनकी अध्यक्षता में विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग का गठन किया गया था। वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारतीय प्रेस आयोग, युनेस्को, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से भी जुडे रहे। बेहद अनुशासन प्रिय डॉ जाकिर हुसैन एक कुशल वक्ता, सहृदय इंसान और मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी राजनेता थे।

Labels: ,