बवाना में गूंजे लोक चेतना के स्वर


दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के सौजन्य से आज बवाना गांव में आर्यवर्त ग्रामीण कल्याण एवं विकास संस्था के तत्वावधान में लोक चेतना के स्वर कवि सम्मेलन का आयोजन प्रख्यात ओजस्वी कवि श्री जयसिंह आर्य की अध्यक्षता एवं आदर्श ग्रामीण समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर्यवर्त संस्था के अध्यक्ष डॉ.व रामनिवास सहरावत, सचिव श्री कृष्ण कुमार आर्य विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक श्री गूगन सिंह,शिक्षाविद् दयानंद वत्स एवं सभी कवियों को श्री बलबीर सिंह और श्री खजान सिंह ने पगडी बांधकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि श्री प्रवीण आर्य, श्री सुरजीत सिंह जोबन, श्री रामचरण सिंह साथी, डा विनोद शंकर पांडे व्यथित, श्री राम श्याम हसीन, नाहर सिंह दहिया, श्री सूरजमणि त्रिपाठी ने अपनी ओजपूर्ण कविताओं से हजारों श्रोताओं का मनमोह लिया। 

दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी के डिप्टी डायरेक्टर श्री आर के मीणा, सूचना अधिकारी श्री के एल मीणा ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं कवियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ रामनिवास सहरावत ने कहा कि आर्यवर्त ग्रामीण कल्याण एवं विकास संस्था के अथक प्रयासों से बवाना में दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी के नये भवन का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है।

Labels: , , ,