जिलाधिकारी, उत्तरी जिला द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय बेटी बचाओ अभियान का भव्य शुभारम्भ

जिलाधिकारी उत्तरी जिला आई.ए.एस श्री अमित सतीजा की अध्यक्षता एवं एस.डी.एम नरेला के संयोजन में आज सात दिवसीय राष्ट्रीय बेटी बचाओ अभियान का भव्य शुभारम्भ आज राजीव गांधी स्टेडियम बवाना में शिक्षा निदेशालय के क्षेत्र 10 के 15 कन्या विधालयों की तीन दिन तक चलने वाली एथलेटिक मीट का मुख्य अतिथि बवाना के विधायक श्री वेद प्रकाश और निगम पार्षद श्री मोहन भारद्वाज, एस.डी.एम नरेला श्री सचिन राणा ने आदर्श ग्रामीण समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स एवं राजकीय विधालय शिक्षक संघ के जिला सचिव श्री विक्रम देसवाल के सानिध्य में हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।

आज हुई प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में आठ सौ मीटर की रेस में सर्वोदय कन्या विधालय पूठखुर्द की छात्रा रीना, 100मीटर में राजकीय कन्या सी.सै स्कूल, शाहबाद डेरी, 200मीटर रेस में सर्वोदय कन्या विधालय नं-2,नरेला की छात्रा शोभा प्रथम स्थान पर रहीं।

अपने संबोधन में विधायक श्री वेद प्रकाश ने इस आयोजन के लिए उत्तरी जिलाधिकारी श्री अमित सतीजा ओर.एस.डी. एम नरेला श्री सचिन राणा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रतिभागी छात्राओं को.अपनी शुभकामनाऐ दी। इस सात दिवसीय आयोजन के संयोजक श्री सचिन राणा ने बताया कि क्षेत्र के 15 कन्या विधालयों की छात्राऐं विभिन्न प्रतियोगिताओं रेस, लॉंग जंप, हाई जंप, शाटपुट, आर्चरी, रिले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

Labels: , ,