मकर संक्राति पूर्ण श्रद्धा एवं सादगी से मनाई



आदर्श ग्रामीम समाज की ओर से आज बरवाला गांव में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स ने मकर संक्रांति पूर्ण श्रद्धा एवं सादगी से मनाई। बडे बुजुर्गों और.गरीबों को रेवडी, गजक, तिल, खिचडी और वस्त्र उपहार में दिए गये। 

ग्रामीण अंचल में चल रही परंपरानुसार नयी वधूओं ने रूठे अपने सास ससुर, जेठ, देवर को वस्त्र, मिठाई देकर मनाया। दिल्ली ओर हरियाणा के गांवों में मकर संक्रांति के अवसर घर के बडे सदस्य रूठकर दूसरों के घर जाकर बैठ जाते हैं और फिर नव वधू.अन्य स्त्रियों के साथ गीत गाती हुई उन्हें वहां उपहार भेंटकर मनाकर.वापिस घर लाती हैं और उन्हें हलवा, खीर, पूरी खिलाती हैं। यह क्रम पूरे दिन चलता है।

Labels: , ,