शहनाज हुसैन द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ब्लाइंड स्कूल दिल्ली में ब्यूटी ट्रेनिंग स्कूल खोलने की घोषणा

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्लोबल एम्बेसेडर आफ ब्यूटी एंड आयुर्वेद पद्मश्री शहनाज हुसैन ने आज नई दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित ब्लाइंड स्कूल में कुछ समय वहां के नेत्रहीन छात्रों के बीच गुजारा और उनके द्वारा बनाए गये उत्पादों को देखा। कैंडल, दीया, साबुन बनाना, सिलाई, कुर्सी बुनना, कारपेंटिग और कई अन्य प्रकार के सामान बनाने में निपुण इन छात्रों के हौंसले को देखते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस ब्लाइंड स्कूल में शहनाज हुसैन ब्यूटी प्रशिक्षण स्कूल खोलने की घोषणा की। 

अपने संबोधन में शहनाज हुसैन ने कहा कि ब्लाइंड स्कूल की छात्राओं और छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देंगी। यह दिव्यांग बालिकाऐं हमारे समाज का ही हिस्सा है और इनके मान सम्मान के लिए शहनाज हुसैन की और से हर संभव मदद दी जाएगी। अपने बीच शहनाज हुसैन को पाकर ब्लाइंड स्कूल के बच्चे और स्टाफ की खुशी देखते ही बनती थी। शहनाज हुसैन ने उनके बीच केक काटा और सबको खिलाया, छात्राओं ने गर्मजोशी से शहनाज हुसैन का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। बच्चों ने उनके साथ सैल्फी भी ली। शहनाज हुसैन ने एक ममतामयी मां की भांति सबको अपने हाथों से भोजन कराया। ब्लाइंड स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी.उनके साथ खूब मौज मस्ती की। समाजसेवी और गांधीवादी विचारक एवं चिंतक दयानंद वत्स ने पद्मश्री शहनाज हुसैन द्वारा हजारों बालिकाओं को ब्यूटी प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने के कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि महिलाओं कज सशक्तिकरण में शहनाज हुसैन का महत्वपूर्ण है।

Labels: , ,