’आरएसएस के कार्यक्रम में मुनि श्री का सान्निध्य’

दिल्ली’आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जयंत कुमार जी’ के पावन सान्निध्य में राष्ट्रिय सेविका समिति कार्यक्रम के शुभारम्भ सत्र का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ’राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन राव भागवत थे।’
’मुनि श्री ने अपने वक्तव्य में कहा. संगठन में मजबूती के लिए जरूरी है कि सदस्यों के भीतर संगठन एवं नेतृत्व के प्रति विश्वास रहे। सभी में एक दूसरे के लिए प्रमोद भावना होगी तभी संगठन में सुदृढ़ता रहेगी। मुनि श्री ने आचार्य श्री महाश्रमण जी के बारे में बताते हुए धर्मसंघ की सामाजिक संस्थाओं की जानकारी दी की किस तरह एक गुरु के नेतृत्व में समाज उत्थान का महनीय कार्य किया जा रहा है।’

’मोहन भागवत जी’ ने अपने मुख्य भाषण में कहा ‘भारतीय संस्कृति अहिंसा और भाईचारे का संदेश देती है। इस सन्देश को फैलाने के लिए महिला शक्ति को एकजुट होने की जरूरत है।’ कार्यक्रम में ’मुनि श्री अनुशासन कुमार जी’गोवा की ’राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा जी’ एवं सरकार के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। संस्था की स्मारिका ’प्रेरणाजंलि’ का विमोचन हुआ। अध्यात्म साधना केंद्र महरौली में हुए इस कार्यक्रम में ’देश.विदेश से 3000 से अधिक महिलाओं की एवं सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।’

Labels: ,