‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जागरूता का समर्थन


-प्रेमबाबू शर्मा

कंगना रानौत स्वच्छ अभियान एक लघु फिल्म का निर्माण करने वाले डा. अनिल मुरारका और मनीष मुरारका ने अपनी अगामी पहल के तहत् प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मोहिम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का समर्थन करते हुए अशक्त परिवार की बेटियो की शिक्षा पूर्ति के लिए एक लाख सत्तासी हजार से अधिक रकम का दान किया हैं. 

इसके अलावा आर्मी इमरजेंसी रिलीफ कोष लड़ाई हताहतों के लिए एक लाख से अधिक रकम दान करते हुए अब आम जन से अपील कि हैं कि वह भी हमारे देश की आर्मी के लिए अपने सक्षम अनुसार दान करें।
इस मौके सैकडों कन्याओं के अलावा संदीप सोपारकर और श्वेता खंडूरी उपस्थित थे।

Labels: , , , ,