शिक्षा निदेशालय क्षेत्र 10 जनसंख्या शिक्षा प्रतियोगिताओं में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया


शिक्षा निदेशालय क्षेत्र 10 का जनसंख्या शिक्षा समारोह आज सर्वोदय विधालय प्रहलादपुर बांगर में संयोजक प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सानिध्य में आयोजित किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य श्री जनमेजय सिन्धु, जितेन्द्र कौशिक, श्री चन्द्र भूषण तिवारी, रमेश मलिक, दयानंद वत्स, भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रतियोगिताओं में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, रोल प्ले, लोकनृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
लोकनृत्य में प्रथम स्थान सर्वोदय कन्या विधालय  प्रहलादपुर बांगर, द्बितीय स्थान एस.के.वी बवाना और तृतीय राजकीय कन्या सी.सै,स्कूल साहिबाबाद दौलतपुर रहा। पोस्टर मेकिंग में एस. बी. वी प्रहलादपुर बांगर प्रथम रहा। एस.के.वी बादली फोक डांस में प्रथम,स्लोगन लेखन में एस.के.वी प्रहलादपुर बांगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Labels: , , , ,